सड़क बनाने को लेकर व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से लगाई गुहार
कोटद्वार। शहर के मालगोदाम निवासी व्यापारियों ने सड़क बनाने को लेकर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगायी है।
बताते चले कि मालगोदाम रोड पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन कुछ 1 या 2 लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन 50 से अधिक लोग ने एकजुट होकर सड़क पर उतर गये. सड़क पर उतर लोगों ने सड़क बनाने को लेकर प्रतिनिधि से लेकर लोक निर्माण के अधिकारियों से लिखित में ज्ञापन देकर सड़क बनाने के लिए गुहार लगाई है।
व्यापारियों ने कहा कि बरसात के मौसम में एक जगह से दूसरे जगहों पर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
और यहां गढ़ों में पानी भर जाता है जिससे मक्खी मच्छर उत्पन होते हैं और कई बीमारियो के होने का खतरा बना रहता है। साथ ही दुर्घटना होने का भी काफी चांस रहता है। व्यापारियों में योगेंद्र अग्रवाल, राधे सती, विपिन कस्यप , नितिन अग्रवाल, रमन अग्रवाल, सुखराम, दीपक, ठाकुर सिंह, सुरेंद्र कुमार, राम अवतार, विजेंद्र अग्रवाल, हित्ती मैसी, महेश अग्रवाल, फराज खान, अनिल, पिंकू, आसकार अहमद, सहित कई लोगों ने सड़क बनाने को लेकर गुहार लगाई है।