स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत वेस्ट टू आर्ट व स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन
कोटद्वार। स्वच्छता सम्बन्धी जनजागरूकता हेतु स्वच्छता पखवाडे के तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम कोटद्वार द्वारा स्कूली बच्चों में स्वच्छता समबन्धी जनजागरूकता के लिए बद्रीनाथ मार्ग स्थित ऑडोटोरियम में वेस्ट टू आर्ट एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर क्षेत्र के 30 से अधिक स्कूलों के 308 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रतिभागियों के द्वारा वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के Waste Matrial से कलाकृतियों बनाई गई।
बच्चों के द्वारा वेस्ट वस्तुओं से निर्मित कलाकृतियों की नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा काफी प्रशंसा की गयी व बच्चों का उत्साहवर्द्धन भी किया गया। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बच्चों को इको ब्रिकः तथा प्लास्टिक बैंक एवं नगर में बनाए गए RRR सेंटर के उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि आज Waste Management नगरों की बड़ी समस्या है। जनभागीदारी एवं जनजागरूकता से ही इसका समाधान संभव है। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को यह सदेश भी देना है कि Innovation एवं Creativity द्वारा Waste को Opportunity में भी परिवर्तित किया जा सकता है। प्रतियोगिता की सबसे अच्छी कलाकृतियों का चयन कर 02 अक्टूबर को संबंधित प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।