आमपड़ाव में नाली हुई चौक सड़क बनी तालाब, मोहल्ले वासियों को हुई कई परेशानिया : देखें वीडियो
कोटद्वार। नगर क्षेत्र के आमपड़ाव मोहल्ले में मुख्य नाली चौक होने से सड़कों पर जल भराव हो गया।
इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्ले वासियों ने नगर निगम से समस्या का समाधान करने की मांग की है।
नाली चौक होने से मुख्य रास्ते पर जल भराव हो गया। राहगीरों को जल भराव के बीच से ही होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।
दुकानदारों ने बताया कि ऐसे में ग्राहक न पहुंचने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
नाले-नालियों का पानी सड़कों बह रहा है वही दूसरी तरफ मिलेट्री ग्राउंड से भी निकासी बिल्कुल बंद पड़ी है।
नाले-नालियों का पानी सड़कों बह रहा है। ऐसे में लोगों का घरों से भी निकलना मुश्किल हो गया है।