भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना की सीमा पर घुसना बताया गंभीर विषय
कोटद्वार। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से एक ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मंच के द्वारा प्रधानमंत्री से मांग कि हैं कि 9 दिसंबर 2022 को पड़ोसी देश चीन की सेना द्वारा अवैध तरीके से भारतीय सीमा पार करने की जो कोशिश की गई।उसका भारतीय सेना द्वारा मुस्तैदी और बहादुरी से विफल कर जवाब दिया गया। इसके लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच सेना के वीर जवानों को धन्यवाद ज्ञापित करता हैं ।वहीं मंच के कार्यकर्ता द्वारा भारत सरकार से मांग की गई कि चीन की इस उकसाने की कार्रवाई को दुनिया के सामने लाएं और कहा कि चीन ऐसी कार्रवाई की आड़ में अपने पाप को छुपाने का झूठा प्रयास वर्षों से करता आ रहा है। चीन के अंदर कोरोनावायरस बेकाबू हो चुका है। उसे काबू करने के नाम पर चीन अपनी जनता के मानवधिकारों का गला घोट रहा है। दुनिया का ध्यान इस और ना जाए इसलिए वह हमारी सीमा पर माहौल खराब कर रहा है। सरकार चीन के मानव अधिकारों के मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाएं चीन किस प्रकार से अत्याचार कर रहा है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसांईं,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रानी नेगी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया,महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत, कमलेश कोटनाला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पार्षद सुभाष पांडे, गजेंद्र सिंह रावत, आदि मौजूद थे.