कोटद्वार में बंद रहा बाजार कई संगठनों ने जताया विरोध : देखें वीडियो
कोटद्वार। बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कई संगठनों द्वारा कोटद्वार बाजार बंद का आह्वान किया गया था। जो की सफल बंद रहा।
हिंदू पंचायत धर्मशाला से हिंदू सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल के सदस्य के द्वारा कोटद्वार शहर की सड़कों पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इसके उपरांत विभिन्न संगठनों द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन की प्रेषित किए गए। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा दिए गए ज्ञापन में सरकार से मांग की गई।
की बांग्लादेश के अंदर हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहे है। उनके अपहरण किया जा रहे हैं पुरुषों की हत्या की जा रही है या उन्हें धर्मांतरण कर इस्लाम स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जा रहा है वहां पर बड़े पैमाने पर हिंदू समाज का नरसंहार किया जा रहा है।
ज्ञापन में सरकार से मांग की गई की संयुक्त राष्ट्र में तत्काल मामले को उठाकर वहां शांति सेना भेजी जाए और हिंदुओं की जान माल की सुरक्षा की जाए ।