कोरोना: अमेरिका में एक दिन में 2100 से ज्यादा मौतें, दुनिया में एक दिन में रिकॉर्ड आंकड़ा
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई देश कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं। लेकिन सबसे अधिक प्रभावित सुपरपावर कहे जाने वाला अमेरिका हुआ है। अमेरिका को कोरोना ने बुरी तरह बेबस कर दिया है। अब कोविड-19 से एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की मौतें देखने वाला यह दुनिया का पहले देश बन गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक अमेरिका में इस महामारी से 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4,96,535 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना के कारण इटली के बाद अमेरिका में सार्वाधिक मौतें हुई हैं। जबकि, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित अमेरिका में हैं। इटली में कोरोना से 18,849 मौतें और 1,47,577 संक्रमित है।