मंगलौर के बाद बद्रीनाथ सीट से भी भाजपा को लगा झटका, कांग्रेस प्रत्याशी 5 हजार वोट से आगे

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। एक और जहां मंगलौर सीट भाजपा के हाथ से निकल चुकी है वहीं , बद्रीनाथ सीट भी भाजपा के हाथ से फिसलती हुई नजर आ रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 14 वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याक्षी लखपत सिंह बुटोला 5 हजार से ज्यादा वोटों के आधार से आगे चल रहे हैं। यह कहना अब गलत नहीं होगा कि बद्रीनाथ की सीट भी भाजपा के हाथ से फिसल चुकी है।
बद्रीनाथ सीट पर दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद भंडारी हैं।
हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में बीजेपी को सिर्फ 449 वोटों के अंतर से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराया.
बसपा के उबैदुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे. वहीं बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी पर तीन हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. अब सिर्फ तीन दौर की गिनती बाकी है.