पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर दूसरे दिन भी रखी भूख हड़ताल जारी

कोटद्वार। अपनी 08 सूत्रीय मांगो को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल द्वारा दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखी गई और बताया की जब तक श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद नहीं किया जायेगा तथा छात्रहितो में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यावाही नहीं की जाती है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। अंकुश घिल्डियाल द्वारा विवि प्रशासन पर आरोप लगाकर बताया गया कि जब तक छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले प्राध्यापकों के खिलाफ विवि कोई कार्यावाही नहीं करेगा तब तक मूल्यांकन से संबंधित समस्याएँ बनी रहेगी और इसका दुष्परिणाम छात्रों को ही भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय रावत द्वारा अपना समर्थन दिया गया। साथ ही अंकुर, मंदीप, मनीष, दमनदीप, हिमांशु, आयुष, पुलकित, अभिषेक, प्रियांशु, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी, पूर्व कोषाध्यक्ष बॉबी विष्ट उपस्थित रहें।