घंटाघर को लेकर होती गर्म राजनीति के बीच भाबर में घंटाघर बनाने की उठी मांग।
कोटद्वार। शहर में घंटाघर निर्माण को लेकर के राजनीति गरमा गई है। जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा कोटद्वार नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता को कोटद्वार में घंटाघर निर्माण के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए हैं ।
उसके उपरांत कोटद्वार क्षेत्र में घंटाघर को बनाने का लेकर के राजनीतिक गर्म हो चली है। राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखते हुए कहा कि कोटद्वार का हृदय स्थली भाबर क्षेत्र है जो कि विकास से छूटा हुआ है । इसलिए इस घंटाघर का निर्माण भाबर क्षेत्र में होना चाहिए ।क्योंकि कोटद्वार के अंदर लैंसडौन और अन्य पर्यटक स्थल में जाने के लिए कई पर्यटक बाहर से आते हैं। वे लोग घंटा घर का निर्माण के बाद भाबर क्षेत्र में मौजूद अन्य पर्यटक क्षेत्रों तक भी पहुंच हो जायेगी और भाबर क्षेत्र में विकास की दौड़ में शामिल हो जाएगा।