वार्ड न0 13 से भाजपा प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड न0 13 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने अपने समर्थको के साथ शनिवार को अपने वार्ड में अपने समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा बहुगुणा ने जनसम्पर्क अभियान में शामिल होकर वार्डवासियों से रिजवाना परवीन को भारी मतों से जिताने की अपील किया। जनसंपर्क करने में मो 0 आरिफ, भाजपा नेता शबनम, कृष्णा बहुगुणा, मानेश्वरी, मो 0 आमिर, शहनवाज़ सहित कई वार्ड वासी मौजूद रहे।