भाजपा प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने वार्ड न0 13 से किया नामांकन
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड no 13 से भाजपा प्रत्याशी रिजवाना परवीन ने नामांकन कर दिया है।
बताते चले कि पूर्व सभाषाद मो0 इमरान की धर्मपत्नी रिजवाना परवीन वार्ड no 13 से एक मजबूत प्रत्याशी बताई जा रही है फिलहाल इनके टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी शह नाज शमशी के साथ- साथ कई निर्दलीय महिला उम्मीदवार भी ख़डी है।