कोटद्वार की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
कोटद्वार । भाजपा जिलाअध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार बहुप्रतीक्षित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनके आवास जाकर मुलाकात की है उन्होंने कहा कि जहा एक ओर अनेकों शैक्षणिक संस्थान है वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय न होने से छात्रों को विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों,धार्मिक पुस्तकों को पढ़ने की लिए कोई साधन न होने के कारण परेशानियों से जूझना पड़ता है इसके लिए उन्होंने कोटद्वार में एक पुस्तकालय भवन की मांग की है।
पॉप
कोटद्वार जो की पूरे गढ़वाल क्षेत्र का द्वारा के नाम से भी जाना जाता है उनमें आए दिन खेलों का आयोजन होता रहता है परंतु वर्षा एवं शीतकाल में खेलों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है जिसके लिए कोटद्वार में एक इनडोर स्टेडियम की नियत आवश्यकता है इनडोर स्टेडियम का निर्माण होने से खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा साथ ही कोटद्वार का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध पाएगा इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कोटद्वार में एक इनडोर स्टेडियम निर्माण की मांग भी रखी गई।
साथ ही कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद आज भी लोगों को अपने प्रमाण पत्रों के लिए कभी राजस्व विभाग तो कभी नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते है ग्रामीणों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कोटद्वार नगर निगम को गैर कृषि भूमि घोषित करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष विरेंद्र रावत द्वारा कोटद्वार की अनेकों बहुप्रतीक्षित मांगे माननीय मुख्यमंत्री जी के सम्मुख रखी है।