विधानसभा कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाअध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
देहरादून । विधानसभा कोटद्वार की समस्याओं को लेकर जिलाअध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। जिसमे जिलाअध्यक्ष ने कहा की कोटद्वार विधानसभा गढ़वाल के द्वार के रूप में जानी जाती है, शहर से प्रतिदिन सैकड़ों देश विदेश के पर्यटक गुजरते है,, और एक स्वच्छ एवम सुरक्षित शहर का, अच्छा संदेश भी पूरे देश में जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सभी मामलों में त्वरित कार्यवायी करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मुख्य मांगे इस प्रकार है।
1. कोटद्वार भाबर में युवाओं के लिए इंडोर स्टेडियम बने
2. मालन नदी पुल से उपर की ओर नंदपुर कोटला गांव की सुरक्षा के लिए बाड़ सुरक्षा दीवार/फ्लड बैंक रोड/मरीन ड्राइव की तर्ज पर यातायात हैतु रोड बने।
3. सुखरो नदी पर सिमलचौड , ध्रुवपुर गांव की सुरक्षा के लिए बाड सुरक्षा दीवार/फ्लड बैंकरोड/ मरीन ड्राइव की तर्ज पर यातायात हैतू रोड बने।
4. कोटद्वार में हो रहे जल भराव का दीर्घकालिक नियोजन ।
5. कोटद्वार दुगड्डा एन एच 534 का सुधारीकरण जिससे की आम जन मानस को आवाजाही की सुविधा मिले।
बताते चले कि इससे पूर्व में भी जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत द्वारा छेत्रिय समस्यायों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष रखने का कार्य किया है।