शिक्षा जीवन का आधार है , मां हमारी जीवन की पहली शिक्षक है : ऋतु खण्डूडी भूषण

 शिक्षा जीवन का आधार है , मां हमारी जीवन की पहली शिक्षक है : ऋतु खण्डूडी भूषण

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार हरिद्वार मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल ने मां को समर्पित वार्षिकोत्सव उल्लास कार्यक्रम में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर का शुभारंभ किया ।

अध्यक्ष खण्डूडी ने विद्यालय परिवार को मां को समर्पित कर विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाने के लिए उनकी प्रशंसा करी । उन्होंने बताया मां ही हमारी पहली गुरु है जिसने हमें सबसे पहले बोलना और चलना सिखाया । खण्डूडी ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत अनिवार्य है साथ ही आज के जीवन में शिक्षा के साथ खेल , नृत्य और अनेकों क्षेत्र में विद्यार्थियों को कुशल होना चाहिए ।

अध्यक्ष खण्डूडी ने अभिभावकों को महिला सशक्तिकरण , समाज के प्रति जागरूकता के लिए निवेदन किया । उन्होंने महिलाओं से कहा जिस प्रकार हम अपनी बेटियों को सवाल जवाब करते है अब हमें अपने लड़कों को छूट न देखकर उनसे भी सवाल जवाब करने चाहिए । उन्हें सीखना होगा कि किस तरह महिला से बात होती है किस तरह हमे बड़ों का सम्मान करना है ।
विस अध्यक्ष ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उन्हें इसी प्रकार से आगे भी लगातार कार्यक्रम कर बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए कहा साथ ही प्रधानाचार्य अनुराधा नैथानी ,प्रबंधक रजनीश शर्मा और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला , पार्षद मनीष भट्ट , कमल नेगी , सुभाष पांडे , राज गौरव नौटियाल , नवल किशोर , सिमरन बिष्ट , नीरू बाला , आदि लोग उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!