सुरज नेगी के घर पहुंच कर भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत याद आया अपने घर का ऐसा ही हादसा।

कोटद्वार।भारतीयसेना की गोरखा रेजिमेंट में सेवारत और वर्तमान में 14 राष्ट्रीय रायफल में जम्मूकश्मीर के बारामूला सैक्टर मे तैनात कोटद्वार के वार्ड नo 19 लालपुर के सूरज सिंह नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी कल क्रॉस फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए।
शहीद हुए।
सूरज नेगी के घर पहुंच कर हरीश रावत जी ने अपने पुत्र आनंद रावत के साथ पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की तथा शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। वही उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा, गीता नेगी, संजय मित्तल अन्य कांग्रेसी,शामिल रहे।