बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने किया बाजार बंद का समर्थन
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी की कोटद्वार इकाई की बैठक पदमपुर स्थित जिला अध्यक्ष राजा नेगी के कार्यालय पर हुई। जिसमें बांग्लादेश में हो रहे है हिंदुओं पर अत्याचार की कड़ी निंदा की ।इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राजा नेगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश हिंदू विरोधी तत्वों का गढ़ बन चुका है। बांग्लादेश में सांप्रदायिकता चरम सीमा पर है। प्रतिदिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहें हैं महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहे हैं।घर लूटे जा रहें हैं। ऐसे समय पर भारत के हिंदुओं को चुप नहीं बैठना चाहिए। अब हिंदू समाज को एकजुट होकर सड़कों पर उतरना चाहिए।कल व्यापार मंडल कोटद्वार के द्वारा बाजार को आधे दिन तक बंद रखा जाएगा । हिंदू युवा वाहिनी इस बंद का समर्थन करती है और व्यापार संघ के साथ कल राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेंगी।