हिंदूवादी नेता धर्मवीर सिंह गुसाई बने हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी संरक्षक आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरी महाराज के आश्रम दक्षिण काली मंदिर हरिद्वार में एक बैठक का आयोजन हुआ ।जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौर और राष्ट्रीय संयोजक अनिल सिंह खेड़ा द्वारा प्रख्यात हिंदूवादी नेता धर्मवीर सिंह को हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौर ने कहा कि ने प्रभारी की नियुक्ति के बाद तेजी से हिंदू युवा वाहिनी का कार्य देव भूमि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र तक फैलेगा और हिंदू विरोधी राष्ट्र विरोधी ताकतों के कार्यों पर युवा वाहिनी लगाम लगाने का काम करेगी।