किन्नरों पर लगाऊंगा प्रतिबंध बोले वार्ड न0 31 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सौरभ नौडियाल
कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर समेत सभी वार्ड प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा के वार्ड प्रत्याशी सौरभ नौडियाल टक्की ने क्षेत्र में किन्नरों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।
वार्ड नंबर 31 पदमपुर मोटाढाक के प्रत्याशी सौरभ नौडियाल टक्की ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से पिछले 5 सालों में कार्य किया गया है, उसी प्रकार कार्य करूंगा। कहा कि चुनाव जीतने के बाद नगर निगम में पहला प्रस्ताव किन्नरों पर प्रतिबंध लगाने का होगा। किन्नरों से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है। कहा कि शिक्षित प्रत्याशी ही क्षेत्र का विकास कर सकता है। कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जिससे विरोधियों के पसीने छूटे हुए हैं।