सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया तो होगा उग्र आंदोलन: विजय रावत

कोटद्वार। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में युवायों द्वारा कोटद्वार में जो एडीबी द्वारा पाइपलाइन बिछाकर सड़के खोदी गई और उन सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया इसी संदर्भ में आज उन्होंने एडीबी स्टोर जाकर वहां के इंचार्ज से बात करके तुरंत उनके द्वारा जो सड़के खोदी गई तुरंत उन सड़कों का निर्माण करने को कहा गया साथ ही उन्होंने चेतावनी दी किया यदि जल्द ही निर्माण नहीं कराया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।