वार्ड नं0 4 (गाड़ीघाट/गिवईश्रोत) से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ( कम्बोज) को मिल रहा है युवाओं और जनता का समर्थन, विपक्ष ने फाड़े हार के डर से पोस्टर
![वार्ड नं0 4 (गाड़ीघाट/गिवईश्रोत) से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ( कम्बोज) को मिल रहा है युवाओं और जनता का समर्थन, विपक्ष ने फाड़े हार के डर से पोस्टर](https://voiceofkotdwar.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250108_182854_Facebook-700x465.jpg)
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नं0 4 (गाड़ीघाट/गिवईश्रोत) से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ( कम्बोज) को युवाओं के साथ – साथ जनता का पूर्ण समर्थन मिलता दिख रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह पार्टी प्रत्याशियों के भी समीकरण बिगाड़ सकते है। इसी का ताज़ा उद्धारण कल रात्रि को देखना को मिला जब विपक्ष के कुछ लोगों ने अपनी हार के डर से उनके पोस्टर तक फाड़ डाले।
बताते चले कि इसी वार्ड से कुलदीप सिंह पूर्व में पार्षद रह चुके है इनके टक्कर में भाजपा प्रत्याशी राजेश प्रजापति कांग्रेस प्रत्याशी सानिया बानो और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु उर्फ़ ( बॉक्सर ) और है।