निर्दलीय प्रत्याशी नीरू भाटिया वार्ड न0 15 से बनी मजबूत उम्मीदवार
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड no 15 से निर्दलीय प्रत्याशी नीरू भाटिया एक मजबूत उम्मीदवार बताई जा रही है जिनका चुनाव चिन्ह नारियल है।
बताते चले कि नीरू भाटिया पूर्व सभाषाद महेश भाटिया की धर्मपत्नी है जो कि वार्ड के लोगों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर ख़डी रहती है सूत्रों के मुताबिक शहर और वार्ड न0 15 के दिग्गज नेताओं का समर्थन भी नीरू भाटिया के साथ है इनकी टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी कविता मित्तल और भाजपा प्रत्याशी बीना मित्तल के साथ है।