अब वार्ड नंबर 1 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष रावत का बढ़ा दबदबा
कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर कोटद्वार में पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी मनीष रावत के लगातार चल रहे जनसंपर्क के बाद अन्य प्रत्याशियों का पसीना छूटने लगा है।
आप प्रत्याशी मनीष रावत ने बताया कि वार्ड का विकास और जनता की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वार्ड में स्वच्छता बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी रहेगी। लगातार चल रहे हैं जनसंपर्क में उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। जिससे विरोधी पार्षद पद प्रत्याशियों के पसीने छूटे हुए हैं।