क्षेत्र पंचायत पाखरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये पंकज डोबरियाल ने किया प्रचार – प्रसार, बने है जीत के प्रबल दावेदार
सतपुली। पंचायत चुनाव को लेकर अब गाँव -गांव में चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी रंगत जोड़ पकड़ने लगा है।
क्षेत्र पंचायत पाखरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये संघर्ष शील, कर्मठ, शिक्षित, व ईमानदार प्रत्याशी पंकज डोबरियाल ने भी अपना प्रचार – प्रसार गांव -गांव में जाकर तेज कर दिया उन्होंने अपने प्रचार में शिक्षा, स्वास्थ्य, और सड़को सही करने और युवाओं के रोजगार दिलाने के लिये वहाँ चुनाव मैदान पर उतरे है। उन्होंने कहा है कि अगर जनता का प्यार और समर्थन मिलकर उन्हें जीत दिलाते है तो वह क्षेत्र के विकास के लिये अपना जी जान लगाकर लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
