पंकज क्षेत्री युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

देहरादून। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट द्वारा प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन में स्थित इंटक कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में इंटक के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने डीएवी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री को युवा इंटक (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।
पंकज क्षेत्री छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े हैं और शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय हैं।
इस अवसर पर बिष्ट ने कहा, “प्रदेश युवा इंटक अध्यक्ष के रूप में आप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए श्रमिकों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ प्रभावी संघर्ष करेंगे। साथ ही, उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त, शीघ्र ही युवा इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करना भी सुनिश्चित करें।”
इस मौके पर युवा इंटक के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री ने प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करूंगा। मजदूरों को संगठित कर उनके हितों के लिए कार्य करना, उत्तराखंड में संगठित व असंगठित क्षेत्रों से जुड़े युवाओं को एकजुट कर उनके हितों की रक्षा करना मेरा लक्ष्य होगा। हाल ही में राजपुर रोड पर एक मर्सिडीज कार द्वारा मजदूरों की कुचलकर हुई मौत के मामले में, उनके परिवारजनों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा। साथ ही, एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवा कामगारों को जोड़कर संगठन को मजबूत किया जाएगा।”
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद चौहान, पूर्व सचिव तेजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष हरिद्वार उदय पुंडीर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी विक्टर थॉमस, शुभम बिष्ट, अभिनय बिष्ट, आशीष गुंसाई, विकास राज, रूपेंद्र कुमार, आदित्य, ललित, कार्तिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।