पौड़ी पुलिस ने विभिन्न कस्बों में निकाला फ्लैग मार्च, आराजक तत्वों में होंगी कठोर कार्यवाही
कोटद्वार। आगामी नगर निकाय चुनाव को बिना किसी डर, भय, लालच व किसी प्रलोभन के निष्पक्ष एवं।
शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व लोगों में सुरक्षा की भावना को प्रबल करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों में वरिष्ठ पुलिस लोकेश्वर सिंह द्वारा सम्बन्धित राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार के नगर पालिका दुगड्डा श्रेत्र में क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम, लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के नेतृत्व में
लक्ष्मणझूला पुलिस टीम, कस्बा सतपुली में थानाध्यक्ष सतुपली दीपक तिवारी के नेतृत्व में थाना सतपुली।
पुलिस टीम द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका उद्देश्य आम जनता को भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है।
साथ ही असामाजिक व अराजक तत्वों द्वारा यदि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने का संदेश देना भी है।