भाजपा पार्षद प्रत्याशी रिजवाना परवीन के चुनावी जनसभा में लोगों का उमड़ा जनसेलाब, मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने लोगों से की वोट डालने की अपील
कोटद्वार । नगर निगम के वार्ड न0 13 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी रिजवाना परवीन के चुनावी जनसभा में लोगों का जानसेलाब उमड़ पड़ा जिससे विरोधियो के पसीने छूट गये।
चुनावी जनसभा को भाजपा मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने सम्भोधन में कहा कि जिस तरह हमारे डब्बे वोट डलेंगे वैसे ही वार्ड में विकास होगा और मुझे विश्वास है कि जिस तरह में बेटी रिजवाना परवीन के चुनावी जनसभा में लोगों का हजूम देख रहा हूँ मुझे लगता है यहाँ के वार्डवाशी भारी से भारी मतों से भाजपा को जीत दिलाएंगे और मुझे अपना मेयर और बेटी रिजवाना परवीन को पार्षद के रूप में चुनेंगे। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प0 राजेंद्र अन्थवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, सुमित गर्ग, अमिताभ अग्रवाल, पूर्व सभासद मो0 इमरान सहित हजारों की सख्या में लोग मौजूद रहे मंच संचालन समीम पुरोहित और अभिषेक कुकरेती ने किया।