पुलिस ने 4 लाख कीमत की 14.19 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को लगातार सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति धर्मवीर को 14.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।
पुलिस टीम में।
1.उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह।
2.मुख्य आरक्षी उत्तम सिंह-CIU
3.आरक्षी हरीश-CIU शामिल थे।