त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 हेतु पोलिंग पार्टियों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण सम्पन्न

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु विगत 10 जुलाई से प्रारंभ पोलिंग पार्टियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) गिरीश गुणवंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान 75 मतदान पार्टियों और विकासखण्ड कोट के 08 जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट्स को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विगत नों दिनों से चल रहे इस प्रशिक्षण में 1316 पोलिंग पार्टियों के कुल 6580 अधिकारियों/कर्मचारियों तथा 111 सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) ने सभी सहभागी पोलिंग पार्टियों और सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति प्रत्येक मतदान कर्मी की ईमानदारी, सजगता और निष्पक्षता में निहित है। उन्होंने मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर समय पर उपस्थित रहकर

मतदाताओं को सहायक एवं सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुलेपन, सुरक्षा और निष्पक्षता का संकल्प लेकर कार्य करें। साथ ही कहा कि आपकी प्रतिबद्धता ही पंचायत चुनाव-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की गारंटी है।
मतदान पार्टियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी मतदान प्रशिक्षण दीपक रावत, सहायक नोडल/प्राचार्य डाइट स्वराज सिंह तोमर व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोट प्रदीप नैथानी की विषय विशेषज्ञता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।