समाजिक कार्यकर्ता मनीष भट्ट ने दी क्रमिक अनशन और आमरण अनशन की चेतावनी

 समाजिक कार्यकर्ता मनीष भट्ट ने दी क्रमिक अनशन और आमरण अनशन की चेतावनी

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत से सांडो द्वारा लोगों को काफ़ी नुकशान झेलना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर सांडो हटाओ और आम जनमानस बचाव” के अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भट्ट ने क्रमिक अनशन और आमरण अनशन की घोषणा की है।

मनीष भट्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबसे नगर निगम का निर्माण हुआ है तभी से नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं (सांड ) की अचानक बहुत संख्या बढ़ गई है जो कि आए दिन (हर रोज) किसी न किसी प्रकार से आम जनों की दुर्घटना का कारण बन रहे हैं जिसमें की आम राहगीरों पर हमला करना, महिलाओं और बच्चों पर हमले, चलते वाहनों पर टक्कर मार देना, सांडों के आपसी संघर्ष से वाहनों और दुकानों को क्षति पहुंचना आम बात हो गई है, यहां तक की ये बेजुबान पशु (सांड ) जब बीच सड़क पर बैठे या लेटे होते हैं जो कि किसी न किसी वाहन से चोटिल भी हो जाते हैं जिससे कि इनकी बड़ी दयनीय स्थिति हो जाती है और कोई इनकी मरहम पट्टी भी कर पाने में सक्षम नहीं हो पाता, साथ ही ये आवारा पशु लोगों की कृषि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
उपजिलाधिकारी को दिये ज्ञापन के अनुसार उन्होंने कहा है कि यदि नगर निगम क्षेत्र से शीघ्र ही सांडों को अनुदान प्राप्त और घोषित गौशालाओं में अथवा अन्य कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर नहीं हटाए गए तो वह 26 दिसम्बर को क्रमिक अनशन और आमरण अनशन में बैठगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!