अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने किया प्रदेश कार्यकारणी का गठन

कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य समाज महासंगठन के प्रदेश संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में महासंगठन के विस्तार एंव मजबूत करने हेतू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल की संतुती पर प्रदेश कार्यकारणी का गठन किया गया है।
जिसमें कमलेश बंसल देहरादून कृष्ण सिंघानिया को प्रदेश उपसंयोजक, डॉ0 उपमा अग्रवाल देहरादून को प्रदेश की महिला संयोजक और संजय मित्तल कोटद्वार को महासचिव, प्रदीप अग्रवाल कोटद्वार प्रमोद अग्रवाल उर्फ़ गोल्डी हल्द्वानी कमलेश बंसल रुद्रपुर को प्रदेश सगठन मंत्री एंव महेंद्र अग्रवाल कोटद्वार को प्रदेश कोषाअध्यक्ष, कुलदीप खंडेवाल लै सीडाउन, अरुण अग्रवाल श्रीनगर, अरविंद अग्रवाल देहरादून, विजय माहेश्वरी कोटद्वार को कार्य कारणी सदस्य बनाया गया।
जिसमें सभी सदस्यों प्रदेश में मजबूत संग ठन बनाने तथा उत्तराखंड के शहरो में संगठन शाखाएं स्थापित करने का आग्रह किया जिससे वैश्य एकता मजबूत हों।