अमरनाथ यात्रा से लौटे युवा विनय भाटिया का किया भव्य स्वागत

कोटद्वार।अमरनाथ यात्रा से लौटे युवा विनय भाटिया का पार्षद सुभाष पांडेय सहित कई लोगों ने भव्य स्वागत किया गया।
विनय भाटिया 7 जुलाई को कोटद्वार से रवाना हुए थे और 13 जुलाई को अपने घर दर्शन करके पहुँचे।
उनके लौटने पर कोड़िया के पार्षद सुभाष पांडेय के साथ स्थानीय लोगों ने उन्हें फूल माला पहना कर मिस्ठान खिलाकर हर्ष व्यक्त किया गया।
इस मौके पार्षद सुभाष पांडेय, विवेक प्रधान बिस्ट, नरेंदर चौहान, राजपाल रावत, अशोक भारद्वाज़, विनोद नेगी, हरेंद्र पुंडीर, अजय सैनी, वेद प्रकाश, सहित मनोहरलाल माहेश्वरी आदि लोग शामिल थे।