श्री खैरालिंग महादेव मान्दिर में विशाल भंडारे का किया आयोजन: देखें वीडियो
पौड़ी। सावन महीने के अंतिम सोमवार को श्री खैरालिंग महादेव मन्दिर समिति और उनके सदस्य कुलदीप नेगी व योगेंबर नेगी
उर्फ ( डब्बू भाई) स्थानीय महिला मंगल दल व लोकल कलाकार मनीष पंवार , सुरजीत पंवार और उनके साथियों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमे मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी, कोशाध्यक्ष अनिल नेगी, उपाध्यक्ष दिनेश असवाल, जसपाल नेगी, सचिव विवेक नेगी उर्फ (टोनी) ने विशाल भंडारे में अपना अहम योगदान दिया।