श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति के 55 सदस्यों का दल विभिन्न धामों के दर्शन कर सकुशल कोटद्वार पहुंचा

 श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति के 55 सदस्यों का दल विभिन्न धामों के दर्शन कर सकुशल कोटद्वार पहुंचा

कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर से 55 सदस्यो का एक दल 15 मार्च को प्रातः 4बजे कोटद्वार से नैमिषारण्य धाम के लिए प्रस्थान किया शाम को नैमिषारण्य धाम मे चक्र तीर्थ, ,विष्णु धाम, मां ललिता देवी मन्दिर,भूतेश्र्वर नाथ मंदिर, वेद व्यास गद्दी, सूत गद्दी, मनु सतरूपा तपस्थली,हनुमान गढ़ी, काशी कुडं तीर्थ, देवपुरी,गोमती नदी,88 हजार ॠषियो की तपस्थली आदि मन्दिरो के दर्शन कर रात्रि विश्राम नैमिषारण्य तीर्थ मे किया 16 मार्च प्रातःकाल 4 बजे सभी भक्तजनो ने बस से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया।

अयोध्या पहुंच कर सभी भक्तजनो ने पावन सरयू नदी मे स्नानकर सभी तीर्थो के दर्शन का पुण्य प्राप्त किया इसके बाद सभी भक्तजन श्री राम लला के भव्य मन्दिर,हनुमान गढ़ी कार्य शाला, दशरथ महल, जानकी महल ,कनक महल शबरी रसोई आदि जगह के दर्शन कर वापसी कोटद्वार के लिए प्रस्थान कर 17 मार्च की दोपहर को कोटद्वार पहुंचे।

यात्रादल मे प्रमुख सुशील भाटिया, राजेश जागडा, सुनीता जागडा, प्राची, देबू कैथोला, विनीता मलासी, मीनू डोबरियाल, गंगोत्री चौहान,इन्दु शर्मा, भानुमती, लीला,बेला, ऊषा, भारती, कविता, अनीता, राजेश्वरी, देवेश्र्वरी, रोशनी, सुधा,लक्ष्मी, बंसती, शोभा, गंगा, सुदरी, बबली जदली, सावित्री, मोनिका, कमला रावत, रेवती रावत, कलावती, सुचिता तिवारी, सरिता बहुगुणा, अक्षिता, मंजू, सुनीता, दमयन्ती, रेखा, बबीता, मोना आदि सदस्य शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!