अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने मनाया श्री अग्रसेन सम्मान समारोह
कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (रजि०) द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयन्ती पर देर सांय एक स्थानीय वैडिंग प्वाइन्ट में ‘श्री अग्रसेन सम्मान समारोह-2024’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर मित्तल ने महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि प्रदीप अग्रवाल, विनय अग्रवाल राष्ट्रीय मुख्य महामन्त्री अनूप कुमार , संरक्षक डॉ० वेदप्रकाश माहेश्वरी, कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश ऐरन जी ने मंच साझा किया। मुख्य अतिथि सहित सभी मंचासीन अतिथियों ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्याअर्पण तथा दीप प्रज्वलन किया। मंचासीन सभी अतिथियों का मार्त्यापण, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर नगर इकाई के पदाधिकारियों ने स्वागत भी किया, इस अवसर पर स्वागत गान व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जी०आई०सी० की छात्राओं द्वारा किया गया।
कक्षा 5 के छात्र सार्थक कण्डवाल द्वारा योगा का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकुर मित्तल ने समारोह को सम्बोधन करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने अपने राज्य में अनेकों जनहित के कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि समाज में रहकर सबको ईमानदारी से कार्य करना चाहिए देश के 14-15 राज्यों में महासंगठन की इकाई कार्य कर रही है, उत्तराखण्ड की देवभूमि में महासंगठन अच्छा कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार अग्रवाल ने समाज में बढ़ती हुई कुरुतियों को समाप्त करने पर विस्तार से अपना सम्बोधन किया। डॉ० वेद प्रकाश माहेश्वरी ने कविता के माध्यम से महाराजा अग्रसेन जी की कीर्ति का उल्लेख किया। इस अवसर पर महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी व उनके कार्यों का विस्तार से बताया। महासचिव राम प्रसाद जिन्दल द्वारा महासंगठन द्वारा किए गए पूरे वर्ष की रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश ऐरन द्वारा सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त गया
तथा सम्मानित होने वाले सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की समारोह का कुशल संचालन प्रदेश संयोजक राकेश अग्रवाल व महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर गोपाल बंसल, अनिल कुमार सिंघल, विनय गोयल, संजय मित्तल, अमित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल (रोमी) विजय माहेश्वरी, रजनीश अग्रवाल, सुमित गोयल, विनीत जिन्दल, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गोविन्द राम गुप्ता, कृष्ण सिंघानिया, श्याम सुन्दर अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, गीता जिन्दल, उर्मिला अग्रवाल, उर्वशी अग्रवाल। कै० प्रेमलाल खन्तवाल, चन्द्रप्रकाश नैथानी आदि समाज की महिला, युवा व बुर्जुग उपस्थित थे