अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने धूमधाम से मनाई श्री महाराजा अग्रसेन की जयंती
कोटद्वार। श्री महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर एक स्थानीय वैडिंग प्वान्ट में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (रजि०) के कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित तथा पुष्पाजली अर्पित कर महाराजा अग्रसेन जी को याद किया गया। तथा उनके द्वारा बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। महासंगठन के उत्तराखण्ड प्रदेश संयोजक राकेश अग्रवाल ने इस अवसर कहा कि भारतवर्ष की इस पावन धरती पर अश्विन शुल्क प्रतिपदा को कलयुग के प्रारम्भ से 5148 वर्ष पूर्व ऐसे मानव का जन्म हुआ था। जिसने अनोखी लोकतन्त्रीय प्रणाली का शुभारम्भ किया। एवं सर्वप्रथम समाजवाद का पाठ पढ़ाया। उनके राज्य में कोई गरीब आकर बसता था तो उसे एक ईंट व एक रूपया प्रत्येक परिवार से दिलाया जाता था। इस अवसर पर महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के राज्य में सभी धर्म व जातियों के लगभग एक लाख से ज्यादा परिवार रहते थे। सबको अपना धर्म व उपासना की स्वतन्त्रता थी। उनके राज्य में न बेकारी और न ही बेरोजगारी थी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने पशुबली पर रोक लगाई। देश में डाक टिकट तथा कई राष्ट्रीय राजमार्ग पानी के जहाज भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखे गये हैं। मध्यप्रदेश एवं हरियाणा राज्य की पाठ्य पुस्तकों में भी अग्रसेन जी की जीवनी व इतिहास का उल्लेख है।
वर्तमान में महाराजा अग्रसेन जी के इतिहास से प्रेरणा लेकर जनहित के कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर सभी ने सर्वसम्मति से मांग की गई कि उत्तराखंड सरकार को भी महाराजा अग्रसेन की जयन्ती सरकारी स्तर पर मनानी चाहिए तथा पाठ्य पुस्तकों में इनका इतिहास पढ़ाया जाये । चूंकि महाराजा अग्रसेन ने कभी भी किसी राज्य पर आक्रमण नहीं किया। अपनी सम्पूर्ण शक्ति को राज्य के विकास एवं नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 06 अक्टूबर को सांय 4.00 बजे महाराजा वैडिंग प्वाइन्ट में महासंगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन की भव्य 5148 वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर अग्रसेन सम्मान 2024 का आयोजन किया जायेगा जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल बंसल, महामंत्री राम प्रसाद जिन्दल, कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, दिनेश ऐज, प्रदीप अग्रवाल, कै. प्रेमलाल ,नेहा,सुन्दर,राजीव , सुमित गोयल, अशोक अग्रवाल, अमित जैन, अचल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आदि ने विचार व्यक्त किए।