सुपर स्टार रजनीकांत पहुंचे बदरीनाथ धाम पहुंचे, मंदिर में की पूजा

बदरीनाथ। हिंदी और साउथ की फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। वह करीब पंद्रह मिनट तक बदरीनाथ मंदिर की पूजा में शामिल हुए। अपने प्रशंसकों से भी मिले और उनके साथ फोटो खिंचवाई। सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे रजनीकांत बदरीनाथ धाम पहुंचे। वे धाम में. पहुंचते ही सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए। इसके बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उन्हें बदरीनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए। रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। फिल्म स्टार रजनीकांत हर साल बदरीनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं।