इस बार टूटी सड़कों और गंदगी से होगा कावड़ियों का स्वागत, सीएम साहब के प्लास्टिक फ्री संकल्प की उड़ी धज्जियां

हरिद्वार। कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर इंटर स्टेट से जिला प्रशासन तक की कई बैठके हो चुकी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं भी अधिकारियों को बैठक के दौरान कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन हरकी पैड़ी क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को देखकर यह साफ हो गया है कि अधिकारी मेला प्रारंभ होने के एक दिन पहले तक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है तो इस बार टूटी सड़कों पर ही कांवड़ियों को अपनी कांवड़ यात्रा संपन्न करनी होगी।