सोशल मिडिया में वायरल घायल बाघ की हुई मौत: देखें वीडियो

कोटद्वार। सोशल मिडिया में वायरल घायल बाघ की मौत हो गयी है।
बताते चले कल रात लगभग 11.30 बजे कोटद्वार के 5वें मील के पास एक घायल बाघ की वीडियो वायरल हो गयी थी। डीएफओ आकाश गंगवार से मिली जानकारी के अनुसार बाघ की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।