भालू ने दो बछड़ों को बनाया निवाला, गांव में दहशत
जयहरीखाल। भालू की दहशत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। सोमवार देर रात को भालू ने दो अलग-अलग गांवों में दो गोशालाओं का दरवाजा तोड़कर वहां बंधे दो बछड़ों को मार डाला। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत जयहरीखाल गांव में सोमवार देर रात ग्रामीण दिनेश सिंह की गोशाला में भालू घुस गया और ब छिया को मार डाला।
इसी रात पास में ही स्थित परिंदा गांव में भालू ने सर्वेश्वर प्रसाद की गोशाला का दरवाजा तोड़कर वहां बंधी बछिया को जंगल में घसीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए भालू का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया।
