17 लाभाथ्रियो को बाटे गैस कनेक्शन, पार्षद सुभाष पाण्डे रहे मुख्य अतिथि
कोटद्वार। भारत गैस ग्रामीण द्वारा करीब 17 लाभाथ्रियो को निशुल्क गैस वितरण किया गया।
नरेंद्र चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जवला योजना के तहत 17 परिवार के लोगों को गैस कनेक्शन में चूल्हा रेगुलेटर, गैस सिलेंडर निशुल्क रूप से दीया गया जिसके मुख्य अथिति सुभाष पाण्डेय द्वारा वितरण किया गया। इस मौके पर भारत गैस के प्रबधक दीपा सिंह, भारत गैस के मैनेजर दानवीर सिंह, निकिता, रोहित, नरेंद्र चौहान सहित कई ग्रामीण मोजूद थे।