कुत्ते के शिकार करने आया गुलदार खुद हुआ शिकार, पिंजरे में कैद
बैजरो/नैनीडांडा। नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम तिमलदरू (संगलिया) में एक कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर में घुस गया। इसके बाद एक कमरे में चला गया। बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने करीब 13 घंटे के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया।
