ग्राम सेंधीखाल में गुलदार की धमक, वन विभाग अलर्ट
कोटद्वार। लेंसीडाउन वन प्रभाग के क्षेत्राअंतगर्त ग्राम -सेन्धी पो० सेन्धी खाल के ग्रामीणो द्वारा वन विभाग को सूचित गया कि ग्राम सेंधी में गुलदार दिखाई दिया।

जिसपर कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के पलेंन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मौके पर पहुँच टीम नें कड़ी मेहनत के बाद गुलदार को जंगल की भगा दिया जिसपर ग्रामीणों नें राहत की सांस ली
टीम प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अमोल इष्टवाल, प्रकाश चन्द वन दरोगा, नरेश, ताज़ वर, अनिल व अन्य कई वन मारक्षी मौजूद रहे,
