कोटद्वार में किंग कोबरा ने बीच सड़क पर उगल डाला एक खतरनाक सांप, देख लोग बोले-अपनी बिरादरी तक को नहीं छोड़ा: देखें वीडियो

कोटद्वार। सांपों का राजा कहे जाने वाले किंग कोबरा का नाम सुनते ही डर के मारे शरीर में झुनझुनी से दौड़ पड़ती है. ये एक ऐसा खूंखार जीव है, जो एक बार डस ले तो जानवर तो क्या इंसान भी पानी ना मांगे. ये लंबे होने के साथ-साथ इतने विषैले और ताकतवर होते हैं।
जो कई बार भूख लगने पर अपनी ही बिरादरी को निगलने में देर नहीं लगा, हाल ही में सोशल मीडिया पर कोबरा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. चौंका देने वाले इस वीडियो में बीच रोड पर एक किंग कोबरा ने एक सांप को उगलता नजर आ रहा है. इस भयानक नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग भी सन्न रह गए.