प्रभाग दिवस पर वन्य जीवो से सुरक्षा एंव वनाअग्नि से बचाव की दी जानकारी
कोटद्वार। भृगुरखाल रेंज (पौखाल) के अन्तर्गत रेंज परिसर में प्रभाग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें भृगुरखाल रेंज (पौरखाल) के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को वन्यजीवो से सुरक्षा एवं

वनाअग्नि से बचाव के उपाय की जानकारी दी गई, एवं वन्यजीवो से सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया, साथ ही वन्य जीवो से मानव क्षति को न्यून करने के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गये, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरंपच कांडी विक्रय सिंह द्वारा की गई, इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामो के प्रधान एवं सरंपच मौजूद रहे। एवं वन विभाग के कर्मचारी में मनमोहनसिंह नेगी, वन दरोगा राजेश नेगी, राजेन्द्र सिहं सवत, अंकित नेगी, अजप कुमार, चांदनी पवार, हेमंत सिंह, अरविद कुमार वन आरक्षी मौजूद रहे।
