कोटद्वार से लेकर जिले के कई ठेको में महँगी बिक रही है शराब, पुरानी रेट की शराब को बिना स्टीगर के ओवर रेट बेच रहे है ठेके संचालक
कोटद्वार। नई दुकानों के आवंटन के बाद कोटद्वार से लेकर पौड़ी जिले के कई सरकारी शराब के ठेकों में शराब महँगी बिक रही है, जिससे उपभोक्ताओं का मूंड खराब हो रहा है।
अक्सर शराब कि दुकानों में महँगी शराब बिकने शिकायत आम हो गई है। आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते इन ठेका स्वामियों के हौसले बुलंद है। सोमवार को एक उपभोक्ता जब स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब लेने गया तो उसे प्रिंट रेट से अधिक शराब दी गई। बिल मांगने पर उपभोक्ता को बिल भी नही दिया गया।
जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि शराब की दुकानों में ओवररेटिंग जारी है। उपभोक्ताओं ने जल्द ओवररेटिंग की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
आबकारी निरीक्षक कोटद्वार मानवेन्द्र पंवार ने बताया कि नई दुकानों के आवंटन हुए है, और पुरानी रेट कि शराब को नए स्टीगर लगाकर जो रेट बड़े हुए है उसमे बेच सकते है। यदि कोई ओवररेटिंग कर रहा है तो उसकी शिकायत उपभोक्ता उन्हें फोन पर कर सकते हैं। जिससे वो ठेके के कैमरे चेक कर प्रशानिक कार्यवाही करेंगे।