रेडीयो गढ़वाणी के संपादक मनीष भट्ट ने अभिनव तरीके से मनाया अपनी बेटी का जन्मदिवस

 रेडीयो गढ़वाणी के संपादक मनीष भट्ट ने अभिनव तरीके से मनाया अपनी बेटी का जन्मदिवस

कोटद्वार। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और रेडियो “गढ़वाणी” के मुख्य संपादक मनीष भट्ट द्वारा अपनी सुपुत्री का जन्मदिन को बहुत ही अभिनव तरीके से मनाया गया।

जिसकी सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मनीष भट्ट द्वारा अपनी बेटी हिमाद्रि का जन्मदिन कोटद्वार झंडीचोड़ स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल भारतीदेवी एजुकेशनल फाउंडेशन में बच्चों के साथ मिलकर केक काट कर मिष्ठान वितरण कर और बच्चो को उपहार बांट कर मनाया ।

जिसका की विद्यालय के समस्त स्टॉफ और लोगों ने कहा की मनीष भट्ट द्वारा एक नजीर पेश की गई है और अन्य लोगों को भी इसी प्रकार अपना और अपने बच्चो का जन्मदिन मनाया जाना चाहिए ऐसे गरीब निर्धन परिवारों के दिव्यांग बच्चे भगवान का रूप होते है और इनकी सेवा और इन्हे खुशी बांटना ईश्वर की यही सच्ची भक्ति हो सकती है ।

इस विद्यालय में निर्धन परिवारों के 50 दिव्यांग बच्चे है। मनीष भट्ट द्वारा इन्हे मिष्ठान के अलावा वस्त्र तथा पाठ्य सामग्री प्रदान की। जिसने भी सुना सभी ने इसे साधुवाद का कार्य बताया। इस मौके पर रेडियो “गढ़वाणी” तथा “जागृति” गढ़वाल जनजागरण संस्था के सदस्यों के अलावा प्रणिता कंडवाल, निर्मला नैथानी, सुधांशु थपलियाल, सुनीता नेगी, समृद्ध नेगी, रोहित रावत, रजनी रावत, रिचा जदली तथा रिनी लखेड़ा आदि उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!