सतपुली गुमखाल के बीच चौड़ीकरण कार्य जोरों पर, यात्रियों के लिये मार्ग पर किया जा रहा है पानी का छीडकाव, श्रमिकों की सुरक्षा के लिये लगाये गये टीन सेड

सतपुली। मेरठ पौड़ी हाईवे संख्या 534 पर सतपुली गुमखाल के बीच चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें कई परेशानियों के बावजूद भी कार्य काफ़ी तेज गति से चल रहा है।
साथ ही कंपनी के संचालको ने दीपावली के पर्व पर टेंकर के माध्यम से रोड़ पर पानी का छीडकाव भी किया जा रहा है साथ ही रोड़ में काम कर रहे है श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुऐ उनके विश्राम के लिये टीन सेड भी बनाये गये है जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे के गुमखाल से सतपुली विस्तारीकरण व डबल लेन सड़क के निर्माण के लिए कई करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। सड़क चौड़ी होने के बाद हाईवे पर आवाजाही सुगम हो जाएगी।
सड़क चौड़ीकरण के लिए सतपुली से गुमखाल के बीच कई बार भारी वर्षा होने के कारण यातायात बा धित हुआ था. लेकिन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा तुरंत जेसीबी मशीन से मार्ग जल्द ही रास्ता खुलवा कार्य किया गया।
साथ ही कंपनी द्वारा सुरक्षा को देखते हुऐ सुरक्षा दीवार भी बनायीं गयी है जो कि 6 मीo, 8मीo से लेकर 12 मीo बनायीं गयी है जो कि जहाँ भी हाईट ऑफ़ कट रहेगा उसके अनुसार बनायीं जायेगी बताते चले इस कार्य को 2 साल के अंदर बना दिया जायेगा।