ड्रग्स उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत 26 जनवरी को होगा मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के तत्वाधान में ड्रग्स अन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत लायंस क्लब, कोटद्वार पुलिस एव पत्रकार एसोसिएशन के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कल 26 जनवरी को होने जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव होंगे।
लायंस क्लब के अध्यक्ष रोहित बता से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच में पुलिस a और b होंगी, जिसमे पत्रकार एसोसिएशन में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के बीच रोमांचक मैच होंगे।
जो कि महादेव क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण ऑनलाइन ऐप Cricheroes में देखा जायेगा।