कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
कोटद्वार ।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के तिकुनिया में भाजपा नेता के पुत्र द्वारा किसानों के साथ की गयी हिंशक घटना से गुस्साए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कोटद्वार में केन्द्र सरकार के खिलाप नारेबाजी की और पुतला फूंका , गुस्साए कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्रेंद्र सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है । लाठी डंडे के बल पर केंद्र सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है । लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन उनकी मांगों को मानना तो रहा दूर केंद्र सरकार किसानों पर लाठियां भांज रही है । भाजपा नेता के पुत्र द्वारा सत्ता के जोश में किसानों के ऊपर गाड़ी चलाई गयी है जिससे 4 किसानों की मौत हुई है । आखिर भाजपा नेता के पुत्र के खिलाप मुकदमा क्यों नही दर्ज करती है । प्रदर्शन करने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, हिमांशु बहुखूंडी, जिला महासचिव रूपेश,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता नेगी,मीना बचवाण, विनीता,प्रीति सिंह, गीता जैसे बहुत से कार्येकर्ता मौजूद थे