वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ की बैठक हुई संपन्न
कोटद्वार। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन उत्तराखण्ड की एक बैठक आहूत की गई जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश द्वारा बताया गया कि विगत 18 जुलाई 2023 को शासन द्वारा प्रदेश के वन विभाग के समस्त वन प्रभागों मे एक पत्र जारी किया है कि उपनल कार्मिको को 8 मद से हटाकर भविष्य में 027 मद से सेवा प्रदाता (निजी आऊटसोर्स) के माध्यम से वेतन दिया जायें।
जिसका प्रदेश संघ निन्दा करता है। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा अन्य विभागो से हटकर 24 घण्टे का कार्य किया जाता है। प्रातः 8 घण्टे की गश्त, आग बुझाना, वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु उनके मध्य रहकर, जान जोखिम में डालकर उपनल कार्मिक कार्य करता है एवं उन्होने बताया कि शासन द्वारा ही उपनल कार्मिको को 2018 के शासनादेश के अनुरूप ही निजी आऊटसोर्स से उपनल में समायोजित किया गया था लेकिन शासन पुनः उपनल हटाकर लगभग 12 वर्ष
से पूर्व से सेवा दे रहे कार्मिको को भी निजी आऊटसोर्स में डालन चाहता है। प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश द्वारा बताया गया कि शासन शीघ्र ही यदि 027 मद को वन विभाग से निरस्त कर पूर्व की भांति वन विभागान्तर्गत उपनल कार्मिको को 08 मद से ही वेतन भुगतान करें। लैन्सडौन वन प्रभाग कोटद्वार के अन्तर्गत कार्य से हटाये गये 80 दैनिक श्रमिकों को पुनः सेवा बहाली व उपनल कार्मिको को विगत 05 माह से वेतन नही मिला है उसका भुगतान शीघ्र करने की कृपा करें।
यदि उपरोक्त विषयक पर शासन व विभाग शीघ्र कोई उचित निर्णय नहीं लेता है तो प्रदेश स्तर पर पूर्ण प्रदेश के दैनिक उपनल कार्मिक कार्यबहिष्कार कर आदोलन होने को बाध्य होगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश, प्रदेश महामंत्री प्रदीप, कोटद्वार इकाई मंत्री राजीव शर्मा, राम सिंह खाती, कुमाऊ मंडल उपाध्यक्ष रमेश जोशी, प्रदीप जुयाल, ताजवर सिंह, मोनिका चौहान, नरेश बहुखण्डी, विकास नेगी, दीपक चौधरी तृप्ति चमोली, ऋषिपाल, अमरचन्द मौजूद रहे।